Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : प्रिल्यूड में हुआ गुरुनानक देव जयंती एवं बाल दिवस समारोह का हुआ शानदार आयोजन

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

छात्रों के सर्वांगीण विकास में निरंतर रत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल समय-समय पर विद्यार्थियों में सांस्कृतिक शिक्षा का बीजारोपण करता रहता है। इसी श्रृंखला में विद्यालय में *14 नवंबर, 2024, गुरूवार को गुरुनानक जयंती एवं बाल दिवस का आयोजन* अत्यंत उत्साह और प्रसन्नता के साथ किया गया।Agra News : Guru Nanak Dev Jayanti and Children's Day celebrations were organized in a grand manner in Prelude

 

विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व समस्त समन्वयिकावृंद के द्वारा सिख धर्म के संस्थापक तथा पहले गुरु गुरुनानक देव तथा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनके चित्रों पर पुष्प तथा माल्यार्पण किया गया।Agra News : Guru Nanak Dev Jayanti and Children's Day celebrations were organized in a grand manner in Prelude

 

सर्वप्रथम गुरुनानक जी के मूलमंत्र एक ओंकार का सभी के द्वारा गान किया गया। छात्रों ने एक लघुनाटिका के माध्यम से गुरुनानक जी के द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

बाल दिवस के अवसर पर शिक्षिका गौरी पचौरी तथा गीतिका सहगल के द्वारा बच्चों से मनोरंजक, ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए, जिनके बच्चों ने सही उत्तर देकर पुरस्कार जीते। नवपल्लव शाखा की शिक्षिकाओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति पर प्राचार्य जी द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। पल्लवित शाखा की शिक्षिकाओं द्वारा मधुर गीत की प्रस्तुति दी गई। सृजन शाखा के शिक्षकों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर अंतर्सदनीय खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों के लिए किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।

विद्यालय के प्राचार्य जी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुरुनानक देव जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के द्वारा दी गई शिक्षा- एकता, समानता, शांति, सत्य तथा सेवा को अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को खेल स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए साधुवाद दिया।Agra News : Guru Nanak Dev Jayanti and Children's Day celebrations were organized in a grand manner in Prelude

 

कार्यक्रम का संचालन गीत अग्रवाल (कक्षा दस) व आरुषि भूटानी (कक्षा ग्यारह) ने किया। कार्यक्रम का समापन ओरायन सदन की कप्तान सृष्टि कपूर के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स