Agra News: बीते एक साल में कई बार शिकायत के बाद भी सही नही हुआ सरकारी हैंडपंप
दो दर्जन से अधिक परिवार दूर से पानी लाने को हैं मजबूर

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: पिढौरा के चंडीगढ़ शाला गावँ में लगा सरकारी हैंडपंप पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा है। हैंडपंप खराब होने से करीब दो दर्जन परिवारों के सैकड़ों लोग पानी के लिए परेशान हैं। वही आते जाते राहगीर भी हैंडपंप खराब होने के चलते भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसते नजर आते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी हैंडपंप को सही कराने के लिए पिछले एक वर्ष में ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन जिम्मेदार हर बार शिकायत का फर्जी तरीके से कागजों में निस्तारण कर देते हैं जबकि स्थिति जस की तस है।
ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार के भीषण गर्मी में आम जन मानस को निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति दिए जाने के आदेशों की जिम्मेदार जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। हैंडपंप खराब होने के कारण भीषण गर्मी में ग्रामीण महिलाएं व बच्चे दूर से पानी लाने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों रामगोपाल, राजकुमार, प्रताप सिंह, दौलतराम, मुकेश, हरीसिंह, कप्तान सिंह, सुखराम, सुभाष, सुरेंद्र,
कीर्तराम, विद्याराम, मनोजकुमार,सचिन, राजेन्द्र सिंह आदि ने समस्या के फर्जी ढंग से बार बार निस्तारित किये जाने पर रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि वे सरकारी हैंडपंप को बिना सही कराये शिकायत के फर्जी निस्तारण करने के मामले में मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे जाकर वास्तविकता बताकर लापरवाह अधिकारियों की शिकायत करेंगे।