Agra News: मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से सामान जलकर हुआ राख

पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव स्याहीपुरा चौराहे पर बंद मोबाइल की दुकान में रात के समय शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखे मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कमल किशोर निवासी गांव कांकरखेड़ा थाना बसई अरेला की क्षेत्र के स्याहीपुरा चौराहे पर मोबाइल की दुकान है। गुरुवार देर शाम को दुकान स्वामी कमल किशोर अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया था।

देर रात दुकान के अंदर विद्युत बोर्ड में हुए शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। आग के धुएँ को उठता देख पड़ोसी जाग गए उन्होंने दुकान स्वामी को तत्काल सूचना दी और एकत्रित ग्रामीणों ने दुकान में लगी आग को पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। तब तक दुकान में रखे मोबाइल लैपटॉप सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। दुकान स्वामी के मुताबिक दुकान में मोबाइल, लैपटॉप, मोबाइल से संबंधित एसेसरीज का कई प्रकार का एक लाख से अधिक का सामान जलकर नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार ने मुआवजे की गुहार लगाई है।




