Agra News:आधार को सक्रिय रखने के लिए कराएं ई-केवाईसी

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: आधार कार्ड सरकारी या गैर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य है। आधार से सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुदान योजना का लाभ ल सकते है। प्रत्येक यूडीआई अधिकृत आधार सेवा केंद्र पर जाकर 0 से किसी भी आयु वर्ग के नागरिक आधार निःशुल्क बनवा सकते है। साथ ही डेमोग्राफिक जैसे आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल में सुधार के लिए 50 रूपये शुल्क एवं बायोमेट्रिक जैसे की हाथों के अंगुलियों की छाप, आँखों का रेटीना, फोटो के लिए 100 रूपये सरकारी शुल्क देकर अपडेट कराया जा सकता है। आधार सेवा केंद्र पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए अलग काउंटर एवं वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजन के लिए अलग से काउंटर की सुविधा प्रदान की जाती है।
अगर आपका दस वर्ष से अधिक पुराना हो चुका है तो आप तत्काल यूडीआई अधिकृत आधार सेवा केंद्र पहुंच कर सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत करके अपना eKYC अपडेट करा ले जिससे आपका आधार हमेशा सक्रिय रहे। अगर आप समय से eKYC नहीं कराते है तो आपका आधार कार्ड निष्क्रिय हो सकता है।
ई केवाईसी के लिए यह करें
अगर आपका आधार पुराना है तो तुरंत पहचान एवं पते को प्रमाण करने वाले दस्तावेज की मूल प्रति जैसे वोटर आईडी कार्ड,राशन कार्ड, पासपोर्ट, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मैरिज सर्टिफिकेट, श्रम कार्ड, लेबर कार्ड, सरकारी कार्यलय द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र इत्यादि लेकर आधार सेवा केंद्र पर सम्पर्क करें एवं सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 50 रूपये देकर आधार को अपडेट करा सकते हैं।
26 जनवरी 2023 को UIDAI प्राधिकरण द्वारा नई डाक्यूमेंट्स लिस्ट जारी की गई है जिसमें स्पष्ट तौर से दर्शाया गया है की 0-5 वर्ष के नागरिकों का आधार कार्ड कैसे बनेगा, 5 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का नया आधार किस डाक्यूमेंट्स के आधार पर बनेगा एवं सभी आयु वर्ग के लोगो के आधार में सुधार के लिए कौन कौन से दस्तावेज अनिवार्य है इसकी सम्पूर्ण जानकारी UIDAI के सरकारी वेबसाइटwww.uidai.gov.in पर उपलब्ध है।
UIDAI के नए गाइडलाइन के अनुसार आधार में लाइफटाइम सिर्फ 2 बार नाम में सुधार, 2 बार जन्मतिथि में सुधार एवं एक बार लिंग में सुधार कराया जा सकता है।
अनिवार्य बायो-मेट्रिक में UIDAI ने किया बड़ा बदलाव
अगर आपकी उम्र 5 से 7 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष है तो UIDAI एवं भारत सरकार ने अनिवार्य बायो-मेट्रिक को पहली बार आधार अपडेट कराने के लिए निःशुल्क कर दिया है जिसके कारण स्कूली बच्चों एवं अन्य नागरिकों को बड़ा फायदा होने वाला है।
UIDAI द्वारा निर्धारित शुल्क एवं सुविधाएं
1.नया आधार पंजीकरण – निःशुल्क
2. 5 से 7 वर्ष अनिवार्य आधार बायो-मैट्रिक अपडेट – निःशुल्क
3. 15 से 17 वर्ष अनिवार्य आधार बायो-मैट्रिक अपडेट – निःशुल्क
4. नाम, पता, मोबइल नंबर अपडेट – 50 रुपये
5. अंगुलियों का छाप, फोटो, आँखों का रेटीना अपडेट – 100 रुपये
6. 07 से 15 एवं 17 वर्ष के ऊपर के अनिवार्य आधार बायो-मैट्रिक अपडेट – 100 रूपये
7. e-Print आधार A4 साइज – 30 रूपये
8. होम बेस आधार पंजीकरण – 700 रूपये।