संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा समाचार । जी -20 के डेलिगेशन के आगरा आगमन पर आगरा के वी.आई.पी मार्ग माल रोड़ व फतेहाबाद रोड़ पर अनेकों विकास कार्यों के साथ-साथ सौन्दर्यकरण के कार्य हो रहे हैं ,लेकिन होटल पार्क प्लाजा के सामने बाबू जगजीवन राम पार्क में मेट्रों परियोजनाओं के अंतर्गत हो रहे कार्यों के तहत पार्क में सौन्दर्यकरण कराया गया है, मगर आगरा नगर-निगम द्वारा इस पार्क की बिगड़ी प्रकाश व्यवस्था को बार-बार अनुरोध करने के उपरांत भी नही सुधारा गया है ।

पार्क में लगे पेड़-पौधे सूखने लगे हैं। इसी प्रकार पार्क में टूटी पड़ी हुई बेंचों को आज तक नही बदला गया हैं। इसके लिए भारत स्वछता मिशन के अधिकारियों से अनेकों बार कहा गया है। पार्क में एक भी डस्टबिन नही लगा हुआ है।

उक्त सम्बन्ध में जाटव समाज उत्थान समिति के सर्वश्री देवकीनंदन सोन, बंगाली बाबू सोनी, बचचू सिंह, रूपसिंह सोनी, बिनोद आनन्द, सुरेन्द्र डेनियल, महेन्द्र सिंह तथा बाबू जगजीवन राम पार्क के सरंक्षण अधिकारी इंस्पेक्टर विजय बहादुर ने रोष प्रकट किया है।