Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra  News : दाता बंदी छोड़ दिवस पर महान कीर्तन समागम में आस्था का सैलाब

 संवाददाता कमल सिंह

केंद्रीय तौर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर आगरा पर छठम पातशाही मीरी पीरी के मालिक गुरु हरगोविंद साहिब जी को मुख रखते हुवे बडे श्रद्धा सत्कार के साथ दाता बंदी छोड़ दिवस दो दिवसीय महान कीर्तन समागम की आरम्भता पाठ श्री रहिरास साहिब जी के साथ गुरु रामदास साहिब जी की नगरी से आये पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई कमलजीत सिंह श्री दरबार साहिब अमृतसर वालो द्वारा गुरु का अमृतरूपी धन गुरवाणी शब्द कीर्तन की अमोलक वर्षा 1,पंज प्याले पंज पीर छठम पीर बैठा गुर भारी 2,वाह गुरु तेरा सब सदका 3,सतगुरु होवै दयाल ता श्रद्धा पूरय 4, सतगुरु बंदी छोड़ है । हजुरी रागी भाई मेजर सिंह ने संगतों की कीर्तन से निहाल किया ।Agra News: Flood of faith in great kirtan gathering on Don Bandi Chhod Diwas

कथा वाचक भाई सरबजीत सिंह हेड प्रचारक धर्म प्रचार कमेटी श्री दरबार साहिब वाले संगतो को
छठवीं पातशाही गुरु हरगोविंद साहिब जी ने ग्वालियर के किले में कैद 52 राजाओं को जहाँगीर की की कैद से मुक्ति दिलाई गुरु महाराज जी के दरबार साहिब अमृतसर पहुँचने पर सिख धर्म के अनुयायी दीवाली का त्योहार उत्साह से मनाते हैं
दाता बंदी छोड़ दिवस उपमा का वर्णन कीर्तन कथा द्वारा गुरु रूप संगतों को निहाल किया भव्य सजे धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे पंक्तिबद्ध होकर शीश नवाया संगतों द्वारा बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारों की गूंज से गुंजायमान हुवा ज्ञानी रविंद्र पाल सिंह द्वारा गुरु की अरदास हुक्मनामा गुरु महाराज जी की सवारी जी को अपने निज स्थान सचखंड पहुचाकर सभी धर्म प्रेमियों ने गुरु का अटूट लंगर पाया ।

Agra News: Flood of faith in great kirtan gathering on Don Bandi Chhod Diwas
गुरद्वारा गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह जी का विशेष सहयोग
दूसरे दीवान
8,10,2023 रविवार सुबह 7:30 से दोपहर 2:00 तक दीवान सजेंगे मुख्य सेवादार प्रधान अरजिंदर पाल सिंह, जयमल सिंह, नरेंद्र सिंह लालिया, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, गुरविंदर सिंह, मलकीत सिंह, राजवीर सिंह, हरपाल सिंह,मेहर,एकप्रीत सिंह सोबती जसप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, सतनाम सिंह लालिया,अमरजीत सिंह वाधवा,रणजीत सिंह,जनरैल सिंह,शंटी ओबेरॉय, रणजीत सिंह, सुरजीत सिंह, किशन सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स