Agra News: ऑल्टो कार और ट्रक में हुई भीषण भिड़ंत
पति की हुई मौत पत्नी की हालत गंभीर

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: बाह आगरा स्टेट हाईवे पर चौसिंगी रेलवे पुल के समीप रविवार शाम के समय आल्टो कार और ट्रक में आमने सामने से भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें कार सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया वही पत्नी को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कस्बा के बरुआ नगर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सोनेलाल उम्र 27 वर्ष अपनी पत्नी पूजा 25 वर्ष के साथ कार से आगरा ससुराल के लिए जा रहा था। रास्ते में स्टेट हाईवे पर चौसिंगी के समीप कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। कार चालक पति और पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक प्रदीप फ़ाइल फोटो
घायलों को पुलिस ने बमुश्किल कार से काटकर बाहर निकाला तथा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया वही पूजा को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि प्रदीप और पूजा की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।