Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: कोरोना संक्रमण से मृत हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को साथी शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि

संवाददाता सुशील चंद्रा

बाह: कस्बा के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में मृत हुए शिक्षक, शिक्षिकाओं को श्रद्धांजलि दी गयी।श्रद्धांजलि पंचायत चुनाव के बाद कोरोना से संक्रमित होकर जान गवाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने मृत हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

साथ ही सरकार से मृत हुए शिक्षक शिक्षिकाओं के परिजनों को मुआवजा देने व एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मृत होने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं में सीमा तिवारी कन्या प्राथमिक विद्यालय जरार, वीना चौहान प्राथमिक विद्यालय कोट का पुरा, पिंकी भदोरिया प्राथमिक विद्यालय गुही, ग्याप्रसाद शाक्य व पूरन सिंह नरवरिया सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।इन शिक्षकों की कोरोना के संक्रमण के द्वारा मौत हो गई थी।

 

सोमवार को जूनियर हाई स्कूल बाह के प्रांगण में श्रद्धांजलि देने वालों में राजबहादुर शर्मा, अहिवरन सिंह परिहार, अजीत नरवरिया, रामानंद शर्मा, राजेश पांडे ब्लॉक अध्यक्ष, सत्यप्रकाश, रतन सिंह, मलखान सिंह, बनवारी लाल अनिता कुमारी अचल सिंह, सोबरन सिंह, सतीश बाबू, मान सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स