संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कचोरा घाट में पानी की टंकी के पास विद्युत पोल के आर्थिगं में दौड़ रहे करंट से किसान की भैंसा की मौत हो गई। किसान ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अख्तर खान निवासी कचौरा घाट थाना चित्राहाट भैंसा रखकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार को सुबह किसान ने अपना पशु घास चरने के लिए छोड़ दिया था।

गांव के ही कुछ दूरी पर पानी की टंकी धवलपुरा के पास सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल की अर्थिंग में दौड़ रहे विद्युत करंट की चपेट में आने से किसान के पशु को करंट लग गया। और उसकी विद्युत करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसे लेकर किसान और उसका परिवार दुखी हो गया। जिस पर कचौरा घाट गांव के ही प्रधान वीरेंद्र सिंह, विदेश कुमार, राजवीर सिंह, डॉक्टर सिंह, मुन्नीलाल, राजकुमार, आदि ग्रामीणों ने पशु स्वामी किसान को समझाया और उसे आर्थिक सहायता दिलाए जाने की बात कही है।वहीं किसान के भैसा की मौत होने से उसकी रोजी रोटी पर संकट उत्पन्न हो गया है।