Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News वनस्थली महाविद्यालय में स्मार्टफोन प्राप्त करने के पश्चात खिले चेहरे

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आज दिनांक 20. 2. 2024 दिन मंगलवार को आगरा वनस्थली महाविद्यालय में कोर्स बीकॉम, बीएड व बीएससी के अध्ययन कर रहे 23 छात्र छात्राओं को युवा शक्तिकरण व उत्तर प्रदेश सरकार के तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम मनाया गया।

Agra News Faces blossomed after receiving smartphones in Banasthali Mahavidyalaya.

इस कार्यक्रम में स्मार्टफोन प्राप्त करने वाली सूची में आशीष अग्रवाल, नंदिता गुप्ता, रॉबिन, कुश, शिवम गुप्ता, तरुण सिंघल, वैभव सक्सैना, आरती, जय प्रताप सिंह, करण, मनीष, मनोज कुमार ,नरेंद्र, नरेश, पायल, प्रभात जैन, प्रदीप शर्मा, प्रगति, रणवीर, रिचा, सपना, सुनीता आदि शामिल रहे ।सभी छात्र-छात्राओ ने स्मार्टफोन प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार व विद्यालय प्रशासन की जमकर प्रशंसा की। व स्मार्टफोन को अपने जीवन में सदुपयोग से प्रयोग करने का आश्वासन भी दिया।आगरा वनस्थली महाविद्यालय इसी प्रकार सभी छात्रों को प्रोत्साहन देता रहता है।
इस दौरान विद्यालय अध्यक्ष श्री वी के मित्तल ने सभी स्मार्टफोन प्राप्तकर्ता को बधाई देते हुए कहा कि यह स्मार्टफोन आपको समय के साथ चलने में बहुत मददगार साबित होगा।
विद्यालय निदेशक श्री मनीष कुमार मित्तल द्वारा बताया गया कि स्मार्टफोन आज के युग में हर व्यक्ति की एक प्रयोग की वस्तु है इसकी मदद से हम अपने दैनिक कार्यों जैसे खरीदारी, बुकिंग, बैंक सम्बन्धी कार्य यहां तक की ऑनलाइन पढ़ाई को भी सुगम तरीके से कर सकते हैं ।

Agra News Faces blossomed after receiving smartphones in Banasthali Mahavidyalaya.
विद्यालय प्रबंधका श्रीमती रीना जालान व डॉ स्वाति चंद्रा ने स्मार्टफोन को नियमित रूप से प्रयोग करने की सलाह दी । विभाग अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने महाविद्यालय में चल रहे अनेको कोर्स पर प्रकाश डाला व उनका मार्गदर्शन किया ।
मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल ने स्मार्टफोन से जुड़ी साइबर क्राइम जैसी समस्याओं के बारे में सबको अवगत कराया कार्यक्रम के संचालन में कपीश कुमार, भारती, रोहित गोयल, रोहित बघेल, अभिषेक आदि ने अपनी विशेष भूमिका अदा की

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: