Agra News: अवैध शराब की बिक्री पर आबकारी विभाग की टीम ने की कार्यवाही

पिनाहट।थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव अमर सिंह का पुरा में एक घर से अवैध शराब की बिक्री हो रही थी।अवैध शराब की बिक्री की शिकायत लगातार आबकारी विभाग के अधिकारियों को मिल रही थी। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक हर्ष यादव ने टीम के साथ शुक्रवार को दोपहर बाद अमर सिंह का पुरा गांव में बीरपाल पुत्र राजवीर के घर छापेमारी की जहां मौके से टीम को देखकर आरोपी फरार हो गया।
वहीं छापा मारने गयी आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 60 पौआ अवैध देसी शराब राजस्थान ब्रांड के बरामद किए। पकड़ी गई शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम थाना पिनाहट पहुंची।जहाँ अवैध शराब बिक्री करने वाले माफिया वीरपाल के खिलाफ आबकारी निरीक्षक हर्ष यादव ने आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कराया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।