Agra News: भदावर पी जी कॉलेज में हुआ रोजगार मेले का आयोजन
186 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कस्बा के महाविद्यालय में निजी कंपनियों द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें करीब दो सौ बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया।
शुक्रवार को कस्बा के भदावर विद्या मंदिर महाविद्यालय में प्रतिष्ठित कंपनियों बूसा मैनेजमेंट मार्केटिंग लिमिटेड, प्रेरणा इनोवेटिव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, पटेल एंड पाटिल सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, वी 5 ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, इनोविजन लिमिटेड, डॉटर ऑफ अशोक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनियों द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात कंपनियों के एच आर द्वारा मेले में प्रतिभाग करने आए करीब 500 युवक-युवतियों के साक्षात्कार लिए गए जिसमें से कंपनियों द्वारा 186 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सेवायोजन आगरा चंद्रचूड़ दुबे ने चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन पर शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपने पूरे मनोयोग एवं निष्ठा के साथ काम करने के लिए कहा। जिला सेवायोजन अधिकारी सुगंधा जैन ने रोजगार मेले में आए हुए नियोजको का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ सुकेश कुमार, उप प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार, निर्भय सिंह, शम्स आलम सुमनलता पाल, दिग्विजय नाथ यादव, कुलदीप शर्मा, धीरज श्रीवास्तव, तरुण शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।