संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बुधवार देर शाम आयी तेज रफ्तार आंधी ने क्षेत्र में तबाही मचा दी। आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि दर्जनों पेड़ टूटकर दूर तक चले गए वहीं कई विद्युत पोल टूट गए। विद्युत पोलों के टूटने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गयीं जिससे विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो गयी।

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से आपूर्ति जल्द सुचारु करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम आयी तेज रफ्तार आंधी में वैरी गाँव निवासी मोदीराम के निजी नलकूप के लिए खिंची विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई तथा दो खंभे टूट गए जिससे खंभों पर रखा ट्रांसफार्मर भरभराकर जमीन पर गिर गया।

किसान मोदीराम,सुनील त्यागी,हरीमोहन, विजय आदि ने बताया कि नलकूप के पास की भूमि पर ग्रीष्म कालीन फसलें मक्का,ज्वार व सब्जियां बोई हैं जिनके लिए सिंचाई अति आवश्यक है। विद्युत खंभो के टूटने से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही जिससे फसलें सूखने का डर सता रहा है। किसानों ने जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है।