संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार फीडर से पोषित होने वाले गांवो में विद्युत बिल बकाए को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें तीन लाख से अधिक बकायेदारों के नलकूप के कनेक्शन डिश कनेक्ट कर खंभो पर रखे ट्रांसफॉर्मरो को उतरवा लिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अवर अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में जरार फीडर से पोषित गाँव पार्वती पुरा, फरेरी और फरेरा में नलकूपों के बिल बकाया होने पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें तीन लाख रुपए से अधिक बिल बकाया होने पर तीन निजी नलकूपों के ट्रांसफार्मर उतरवाए गए।नलकूपों के बकायेदारों पर कार्रवाई होने से नलकूप स्वामियों में हड़कंप मच गया। वही अवर अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि नलकूपों के बिल बकाया होने पर अधिकारियों के निर्देशन में ट्रांसफार्मरों को हटवाए जा रहा है सरकार द्वारा वर्तमान में बड़े बकायेदारों के लिए एक मुश्त समाधान योजना चल रही है जिसमें किसान अपने बकाया बिल को योजना के अंतर्गत आसान किस्तों के द्वारा जमा कर सकते हैं। ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद उतारे गए नलकूप स्वामियों के ट्रांसफार्मरों को पुनः रखवा दिया जाएगा। उन्होंने किसी भी असुविधा के लिए बिजली बिल समय पर जमा करने की विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है।