Breaking Newsखेलदेशबिहार: बेतियामनोरंजन
Bihar news स्कॉर्पियो एवं बाइक की भिषण टक्कर में साला,बहनोई एवं भांजे तीन की मौत
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे लोरिया बेतिया मुख्य पक्ष में मठिया चौक के पास स्कॉर्पियो एवं बाइक की भीषण टक्कर में साला, बहनोई एवं भांजे तीन लोगों.की दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार लौरिया थाना के मठिया निवासी शिव मुखिया पिता स्वर्गीय मोहन मुखिया अपने पुत्र दशरथ मुखिया 8 वर्ष को लेकर अपने साला लोटन मुखिया 20 वर्ष के साथ बाइक से मोतिहारी इलाज कराने जा रहा था तभी मठिया चौक पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने भीषण टक्कर मार दी जिसमें तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई पुलिस ने स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया है चालक फरार बताया गया है पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है इस घटना को लेकर मठिया ग्राम में कोहराम मचा हुआ है