Agra News: विद्युत विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए चलाया चेकिंग अभियान

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: लाइन लॉस व बिजली चोरी को रोकने के लिए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर ग्राम नरहोली में सहायक अभियंता विशाल भारद्वाज के निर्देशन व अवर अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान में बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओ के केबिल विच्छेदित करने की कार्यवाही की गयी। चेकिंग टीम को देखकर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। कुल 16 लोगों के बिल बकाया होने पर संयोजन विच्छेदित किए गए। इसके साथ ही पूर्व में बिल बकाया होने पर विच्छेदित किये गए संयोजनो में 5 उपभोक्ता संयोजन जोड़कर बिजली चोरी करते पकड़े गए इनके खिलाफ 138 B के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। 3 उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी करते पकड़े गए इनके खिलाफ 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।
अवर अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि विच्छेदित किये गए उपभोक्ताओं पर विभाग का लगभग आठ लाख 36 हजार रुपया बकाया था। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि सभी उपभोक्ता मीटर से ही विद्युत का प्रयोग करें और समय से बिल जमा कराएं ताकि किसी भी असुविधा से बच सकें।चेकिंग टीम में अवर अभियंता नीरज कुमार, जितेंद्र,परमानंद आदि शामिल रहे।