सुशील चंद्रा
पिनाहट क्षेत्र के बसई अरेला गावँ में ट्रांसफार्मर फुँकने से लोगों को गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण शिवकुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा आधे गांव की विद्युत सप्लाई काट दी गयी है जिससे गांव मे भीषण पेयजल संकट छा गया है।ग्रामीण दूरदराज से पैदल और ट्रैक्टरों में पानी भर कर ला रहे हैं ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है ।

माँग करने वालों में शिवकुमार, सोनू, राधेश्याम, संजू, सीताराम, सुरेश चंद्र,गोकुल शर्मा, मानिकचंद,चरण सिंह, अशोक, महेश, हीरालाल, बच्चा राम, कालीचरण, मोतीराम, हरिओम, जय सिंह आदि रहे। इस मामले में जे ई हेमराज सिंह का कहना है कि अभी तक 10 हॉर्स पावर के ट्रांसफार्मर से गावँ में विद्युत सप्लाई दी जा रही थी लेकिन अब 25 हॉर्स पावर का ट्रांसफर रखवा दिया गया है लेकिन उसमें कहीं फॉल्ट है जिसे पता किया जा रहा है जल्द ही फॉल्ट को सही कराकर विद्युत सुचारु कर दी जाएगी।