Agra News: सडक पार कर रहे आठ वर्षीय बालक को कार ने रौंदा, मौके पर ही मौत

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
फतेहाबाद : थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत फतेहाबाद बाह मार्ग पर नयेपुरा गावँ के समीप शनिवार दोपहर आठ वर्षीय बालक को सडक पार करते समय बैगन आर गाड़ी ने टक्कर मार दी।टक्कर लगने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने गाडी और उसके चालक को अपने कब्जे मे ले लिया है।
जानकारी के शनिवार दोपहर लगभग डेढ बजे आगरा बाह मार्ग पर स्थित गांव नयापुरा निवासी राजेश का आठ वर्षीय बालक देवा दुकान से सामान लेने गया था।सामान लेकर वह सडक पार कर अपने घर आ रहा था। पार करते समय आगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बैगन आर कार ने टक्कर मार दी।जिससे देवा की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा बैगन आर गाडी और उसके ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया।वहीं शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।वहीं बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।