Agra News: बिना मान्यता संचालित स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने की कार्यवाही

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की घटती संख्या को लेकर शिक्षा विभाग सजग हो गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा गैर मान्यता संचालित विद्यालयों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर बाह ब्लॉक के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी उमेश गौतम द्वारा भदरौली व रजपुरा न्याय पंचायत में गैर मान्यता वाले स्कूलों की जांच की गयी।
भदरौली में कृष्णा पब्लिक स्कूल, आर एन पब्लिक स्कूल,के डी पब्लिक स्कूल बिना मान्यता संचालित मिले। कृष्णा पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी टिन शेड में बैठे मिले।वहीं रजपुरा में बैजंती पब्लिक स्कूल, काशीराम आदर्श विद्यालय, कृष्णा पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के टिन शेड में चलते पाए गए। वहीं कृष्णा पब्लिक स्कूल का संचालक चैकिंग की खबर पाते ही स्कूल की छुट्टी करके भाग गया।
गैर मान्यता संचालित मिले स्कूलों के संचालकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।