Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: विद्युत विभाग के गैर जिम्मेदार रवैए के कारण किसान के बाड़े में दौड़ा करंट तीन पशुओं की मौत

संवाददाता सुशील चंद्रा

पिनाहट : मनसुख पुरा थाना क्षेत्र के टोडा गांव निवासी देवदत्त पुत्र पूजा राम के घर के पास पशुओं का बाड़ा बना हुआ है। बाड़े के पास से गुजरी विद्युत हाईटेंशन लाइन का विद्युत पोल खड़ा है। बुधवार की रात हुई बारिश के कारण चारों तरफ नमी फैल गई थी। विद्युत पोल में दौड़ रहे विद्युत करंट से गीली जमीन में करंट दौड़ गया। जमीन में दौड़े भीषण करंट से बाड़े में बंधे पशुओं को करंट लग गया जिससे किसान के तीन पशु झुलस गए और उनकी मौत हो गई।

 करंट से झुलसी भैंसे

पशुओं की मौत को लेकर किसान के परिवार के लोग सहित ग्रामीण एकत्रित हो गए तत्काल बिजली घर पर फोन करके लाइन को कटवाया और मामले की जानकारी दी। पीड़ित किसान के परिवार ने विद्युत विभाग के एस डी ओ और जे ई पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी 4 सितंबर 2019 में हादसा हुआ था जिस पर उन्होंने विद्युत विभाग के सेहा फीडर के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर भविष्य में भी हादसा होने की संभावना से खम्भे को वहाँ से थोड़ी दूर हटाने को कहा था लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके कारण आज फिर से बड़ा हादसा हो गया और उसके तीन कीमती पशुओं की मौत हो गयी।

पीड़ित किसान का परिवार पशुओं की मौत से दुखी है।दुधारू पशुओं से उसके परिवार का भरण पोषण चल रहा था। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।पीड़ित ने विद्युत विभाग के लापरवाह एस डी ओ और जे ई पर कार्यवाही करने की माँग की है।साथ ही हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की माँग की है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स