Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : लक्ष्मी नारायण मंदिर केअंतर्गत एफ ब्लॉक कोठी नंबर एफ – 155 के पास टोरंट के पोल में करंट आ जाने के कारण गौ वंश की मौत 

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

मामला कमला नगर जैसी पॉस कॉलोनी है। कॉलोनी में गौवंश विचरण करते रहते हैं, बरसात में जानवर कुछ ज्यादा ही परेशान हो जाते हैं क्योंकि बरसात में हर विचरण करने वाला प्राणी पानी से बचने की तलाश करता है और जहां छाया मिल जाय वहीं रुक जाते हैं। जिस स्थान पर घटना घटित हुई, उसके पास में ही पार्क एवं मंदिर है इसलिए वहां पर गाय और अन्य जानवर अधिक विचरण करते हैं।

Agra News : लक्ष्मी नारायण मंदिर केअंतर्गत एफ ब्लॉक कोठी नंबर एफ - 155 के पास टोरंट के पोल में करंट आ जाने के कारण गौ वंश की मौत 
आज बरसात होने के कारण पोल या फिर डीपी में करेंट आ जाने के कारण एक गौ वंश के मौत हो गई।
घटना की जानकारी जैसे ही टोरंट कंपनी को हुई तुरंत लाइट को बंद कर काम शूरू किया।
प्रत्यक्ष्यदर्शियों का कहना है कि पोल के ऊपर स्ट्रीट लाइट को बंद करने के लिए एक अवैध ऑन/ऑफ का स्विच डोरी सहित लटका रखा है हो सकता है उसी से उसे पोल में करेंट आ गया हो ।

Agra News : लक्ष्मी नारायण मंदिर केअंतर्गत एफ ब्लॉक कोठी नंबर एफ - 155 के पास टोरंट के पोल में करंट आ जाने के कारण गौ वंश की मौत 
इसे स्विच अधिकतर कॉलोनी में लटके देखे जा सकते हैं। जो जान का खतरा बन सकते हैं
अगर बरसात में जानवर बिजली उपकरण के पास दिखाई दें और उसे उससे दूर करने का प्रयास करें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स