Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News : छोटा बच्चा जान के हमको ना समझाना रे , 3 मई को होगा वी.जी क्राफ्ट रॉयल में मुक़ाबला

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आरोहो इवेंट्स व यति एक्सपोज़र के बैनर तले आयोजित होने जा रहे किड्स फैशन शो का आज अशोक कोस्मोस मॉल के किड्स जोन टॉपसी टूरवी में सेमीफइनल संपन्न हुआ! सेमीफइनल के जजमेंट में विशाल व उषा जी रहे! आज के सेमीफइनल में लगभग 150 से 200 बच्चों ने भाग लिया।
आरोही इवेंट्स के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया की आज के सेमीफइनल में चुने गए प्रतिभागियों को 5 दिन की निशुल्क ग्रूमिंग दी जाएंगी। ग्रूमिंग देने आ रही मुंबई से मोनिका यादव! सेलिब्रिटी परफॉर्मर ऋषिका सिंह की अद्धभुत प्रस्तुतियाँ होंगी।
शो स्टॉपर मानसवीं रघुवंशी होंगी! यति एक्सपोज़र के अभिनव राघव ने कार्यक्रम में उपस्थित ज़िग्ग कंपनी के रवि बांगड़ का स्वागत किया व प्रदीप वर्मा ने टॉपसी टूरवी गेम जोन की प्रियंका जी का सम्मान किया।