Agra News : डीएम सिस्टर ब्लॉगर ने कार्यक्रम में मचा दिया धमाल

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
सास बहू और नंद के बीच चर्चा में, खिले सबके चेहरे।
थीम थी बॉलीवुड लेकिन अंदाज थे पुराने, नए साल के जस्न मैं सितारे नजर आए नए पुराने , कोई बनी मुमताज कोई बनी रेखा और बजे माधुरी के गाने,डीएम सिस्टर की महफ़िल मैं सभी ने बिखेरे चांद सितारे
आज होटल अतिथिवन मैं डीएम ब्लॉगर आगरा द्वारा न्यू ईयर मिलन समारोह का शानदार आयोजन किया गया है lजिसमे कार्यक्रम की आयोजक नूतन शर्मा और मोनल शर्मा (डीएम सिस्टर्स) ने बहुत सारी प्रतियोगिताएं रखी जिसमें सबसे आकर्षण का केंद्र बॉलीवुड थीम रही l
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया l जिसमें गणेश के रूप मैं भव्य शर्मा नजर आए जिसमे निष्ठा और आद्या ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी महिलाओ ने सभी प्रतियोगिताओं में बड चढ़ कर हिस्सा लिया l सबसे पहले महिलाओ को बॉलीवुड थीम दी गई जिसमें सभी महिलाएं पुरानी एक्ट्रेस का लुक लेकर कैटवॉक करती नजर आई l महिलाएं रेखा, मुमताज, हेमा, जया बच्चन के किरदार में नजर आई। काला चश्मा और गोल टोपी पहनकर सभी महिलाएं कुछ अलग ही अंदाज बिखेर रही थी। दूसरे राउंड मैं सभी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। गाना बजा _
आने वाले साल को सलाम।
जाने वाले साल को सलाम।
तीसरा राउंड डायलोग बाजी का था, जिसमें सभी ने पुराने हिन्दी फिल्मों के डायलोग बोले, जिसने सबसे अच्छा बोला वह विजेता घोषित हुआ। इसके अलावा म्यूजिकल चेयर, तंबोला क्विज राउंड आदि प्रतियोगिताएं भी हुई। इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि व निर्णायक के रूप मैं सिंगर निशी राज जी, एकता जैन जी व अर्चना जी रहीं। डीएम सिस्टर्स नूतन शर्मा और मोनल शर्मा का कहना कि जो महिलाएं अपने लिए समय नहीं निकाल पाती हैं उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने लिए समय निकालने व मौज मस्ती करने का अवसर दिया है। साथ ही बताया कि एक प्रतियोगिता मैं जोड़ी नंबर वन राउंड रखा गया जैसे सास बहू की जोडी, देवरानी जेठानी की जोडी, नंद भाभी की जोडी, बहन बहन की जोडी। जिसमे विनर रही सास बहू की जोड़ी । नूतन शर्मा ने बताया कि सास बहू की जोड़ी केवल घरेलू फंक्शन में ही नजर आती हैं, न्यू ईयर पार्टीज में नही ,लेकिन हमारे कार्यक्रम मैं जोड़ी राउंड इसीलिए रखा गया ताकि सास और बहु एक साथ नया साल मना सके। मोनल शर्मा ने बताया कि नए साल में, नए अंदाज व नए थीम के साथ एक और नया कार्यक्रम किया जायेगा।
कार्यक्रम मैं मौजूद रहीं मोनल शर्मा, नूतन शर्मा, पूजा, स्वेता, भारती गुप्ता, मीरा, जूही, सरिता, सोनिया, नीलिमा, नंदिता, अलका,कनिका,प्रियंका,खुशबू, गौरी,लता,नेहा,रुचि,नैना,प्राची,प्रिया,रितिका , अनीता, सीमा,सरोज दीपिका मधु,आदि महिलाएं मौजुद रही।