Breaking Newsआगराउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत
Agra News : बाह निवासी व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ के चलते कोरोना जाँच के लिए भेजा जिला अस्पताल

संवाददाता सुशील चंद्र । बाह के सुनरत्ती निवासी सौरभ गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता उम्र 50 वर्ष को आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल आगरा भेजा गया है ।
युवक पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था और इसका इलाज आगरा के निजी डॉक्टर द्वारा किया जा रहा था ।स्वास्थ्य केंद्र बाह के अधीक्षक अजय विक्रम सिंह ने बताया कि युवक को साँस लेने में दिक्कत आ रही थी तथा वह बीमार भी चल रहा था लेकिन युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
लेकिन कुछ समय से लगातार बीमार रहने के कारण एहतियात के तौर पर आज सौरभ पुत्र ओमप्रकाश को सेम्पलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया है जहाँ देर रात तक उसकी रिपोर्ट आने की संभावना है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा।