संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
विकास परिषद आगरा संस्कार मुख्य शाखा द्वारा आज भारत व ऑस्ट्रेलिया के मैच का वर्ड कप फाइनल देखने के लिए स्पोर्ट्स बज विजयनगर कॉलोनी पर 200 फुट की बड़ी स्क्रीन लगवा कर अपने परिषद के सदस्यों को मैच दिखाया। जिसका उद्घाटन आगरा के लोकप्रिय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया।

कार्यक्रम में मैच के साथ-साथ तंबोला भी महिलाओं द्वारा कराया गया व कार्यक्रम में बड़े रोचक तरीके से एक्सपर्ट कमेंटेटर नरेंद्र शर्मा द्वारा भी कॉमेन्ट्री की गई।सभी सदस्यों ने हर बॉल पर मैच का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के ब्रिज संभाग अध्यक्ष भावेश अग्रवाल व आगरा के प्रमुख उद्योगपति पूरन डाबर की मुख्य रूप से उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के संरक्षक डा़ केशव दत्त गुप्ता द्वारा खेल भावना के प्रति सभी सदस्यों को जागृत किया गया सभी सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पोली भाई द्वारा किया गया।
संस्था के सचिव जतिन अग्रवाल ने समस्त व्यवस्थाएं संभाली और अभिषेक गोयल ने सभी आगुंतकों को मैच के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी।

मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल ने बताया मैच के बीच बीच मे आउट होने पर मायूसी छा जाती थी और चौके छक्के पड़ने पर सभी लोग अपनी जगह पर खड़े होकर भारत माता के जयकारे के साथ नाचने लगते थे।
कार्यक्रम में आदित्य अग्रवाल, अजय गुप्ता, के के भगत, उमेश कंसल, मनजीत जैन, जितेंद्र बंसल, अनिल अग्रवाल, विजय गुप्ता, मनु जैन, रश्मि गोयल, सरिका गोयल,रूपी अग्रवाल ,संगीता अग्रवाल आदि सभी सदस्य पूर्ण उत्साह से मैच को बड़े आनंद के साथ देखते रहे।