संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गावँ जरार के मोहल्ला बर का में दबंगो ने महिला पर गुजरते समय अश्लील फब्तियां कस दीं जिसका महिला के भतीजे ने विरोध किया।विरोध करने पर दबंगो ने किशोर की मारपीट कर दी।

किशोर को बचाने आये उसके भाइयों और उसकी चाची पर भी दबंगो ने लाठी डंडो और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।जिसमें चार लोग घायल हो गए।पीड़ित घायल अवस्था मे थाना बाह पहुँचे जहाँ उन्होंने घटना के बारे में अवगत कराया पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया।

वहीं पीड़ित ने दबंगो के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है।पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।