Agra News: दबंगों ने लाठी-डंडों से पिता-पुत्र पर बोला हमला दोनों हुए घायल

बाह।थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के गांव कासगंज में खेत के रास्ते से लकड़ी हटाने को लेकर आधा दर्जन दबंगों ने लाठी-डंडों से पिता पुत्र को जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कासगंज खेड़ा राठौर निवासी जनवेद सिंह पुत्र ग्यादीन उम्र करीब 75 वर्ष गुरुवार को सुबह अपने खेत पर चारा लेने गए थे लौटते समय रास्ते में लगी लकड़ी से उलझकर गिर पड़े जिस पर उन्होंने रास्ते से लकड़ी को हटा दिया।
आरोप है कि लकड़ी हटाने को लेकर गांव के ही पड़ोसी खेत वाले दबंग सुरजीत और रंजीत गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर बुजुर्ग जनवेद पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बुजुर्ग पिता को पिटता देख विकलांग सत्यपाल बचाने आया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उस पर भी हमला बोल दिया और दोनों पिता-पुत्र की जमकर पिटाई कर दी। चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीणों को एकत्रित होता देख दबंग धमकी देकर भाग गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल बुजुर्ग पिता और पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया। वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।