Agra News: दबंगों ने किसान के साथ मारपीट कर किया घायल
पुलिस ने घायल का कराया मेडिकल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पुलिस ने घायल का कराया मेडिकल
बाह: थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत उधन्नपुरा निवासी किसान अवनीश उर्फ काजू पुत्र श्री किशन शर्मा का आरोप है कि वह सोमवार को सुबह अपने खेत की सरसों की फसल कटवाने के लिए पास के ही गांव नगला इमली थाना चित्राहट गया था जहां एक युवक से उधार के रुपए को लेकर कहासुनी हो गई।
जिसे लेकर दबंग कल्लू पुत्र मुकुट सिंह एवं मुकुट सिंह पुत्र रघुवीर निवासीगण नगला इमली ने दो अज्ञात लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए किसान अवनीश पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट कर दबंग मौके से फरार हो गए। वही उक्त लोगों के हमले और मारपीट से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान के साथ हुई मारपीट की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल अवस्था में किसान को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराकर आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने घायल किसान को इलाज के हेतु सीएचसी केंद्र बाह भेज दिया। जहां से किसान को पैर में फ्रैक्चर और गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां अस्पताल में परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है।
वही पीड़ित घायल किसान के परिजनों का आरोप है कि थाने में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।पुलिस द्वारा राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है। सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।