Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: राजस्व बसूली को गयी टीम के साथ दबंग ने की मारपीट

सुशील चंद्रा : पिनाहट क्षेत्र में बकायेदारो के यहां राजस्व बसूली को गयी टीम के साथ दबंगो ने मारपीट कर बकायेदारो को राजस्व विभाग की टीम से जबरन छुडा लिया।आज सुबह करीब दस बजे राजस्व टीम जिसमे संग्रह अमीन महेश कुमार,अभिलाख कुमार तेजपाल , रामरतन और सुरक्षा कर्मी सुरेन्द्र सिह थाना मनसुखपुरा के गांव करकोली गावँ मे राजकुमार ,शिवकुमार पुत्रगण रामहरि के घर राजस्व की बसूली करने पहुँचे। इन पर इलाहाबाद बैक का पैसा बकाया था।इन दोनो ने केसीसी के तहत बैक से कर्जा लिया था जिसमे राजकुमार पर चार लाख अट्ठाईस हजार व शिवकुमार पर तीन लाख अठहत्तर हजार बकाया है जिसके लिये कई बार नोटिस भेजने पर भी जब दोनो भाइयों ने पैसा जमा नही किया तो शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम इन दोनो भाइयो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेकर गांव में पहुँची और दोनों को पकडकर लाने लगी तभी इनके तीसरे भाई मोहित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजस्व टीम की गाडी के आगे ट्रैक्टर लगा दिया और राजस्व टीम के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और अपने दोनो भाइयों को भी जबरन छुडा ले गया।इस दौरान अमीन रामरतन के पैर मे चोट लग गयी व टीम के अन्य सदस्यो के साथ भी मारपीट की।

Agra News: Dabangg beat up team with Revenue Basuli

राजस्व विभाग की टीम के अनुसार मोहित भी बकायेदार है।टीम को जान से मारने की धमकी देते हुऐ तीनो भाई भाग गये। घटना के बाद राजस्व विभाग की टीम थाने पहुँची वहाँ अमीन अभिलाख शर्मा द्वारा आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सभी को मेडिकल के लिये भेज दिया। थानाध्यक्ष मनसुखपुरा गौरव सब्बरवाल ने बताया कि टीम को मेडीकल के लिये भेजा है जबकि आरोपियों राजकुमार , शिवकुमार , मोहित के खिलाफ धारा 323 , 332 , 353 , 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हे ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स