Agra News : मोबाइल और चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर सर्किल की पुलिस का शिकंजा

संवाददाता सुशील चंद्र । बाह क्षेत्र में बढ़ रही बाइक लूट, मोबाइल और चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर सर्किल की पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है।बाह, बटेश्वर, जैतपुर क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग के एक इनामी बदमाश को जैतपुर पुलिस ने धर दबोचा।
एस ओ जैतपुर कलां देर शाम फतेहपुरा मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहन को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ चैकिंग कर रहे थे ,तभी रोके जाने पर इनामी बदमाश रोहित पुलिस को देखकर भागने लगा । जिस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे तमंचे सहित घर दबोचा।पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम रोहित पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खेमगंज, सिरसागंज जिला फिरोजाबाद बताया है ।
उसने बताया कि वह शराब और शबाब का शौकीन है अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर बाह क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था।एस ओ जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर पंद्रह हजार रुपये का इनाम था।