Agra News: बाह विधानसभा में निर्विरोध चुने गए ब्लॉक प्रमुखों को दिए गए प्रमाण पत्र

बाह। बाह विधानसभा तहसील क्षेत्र में तीनों ब्लॉकों में भाजपा समर्थित ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हुए जिनके प्रमाण पत्र चुनाव अधिकारियों द्वारा दिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाह विधानसभा तहसील क्षेत्र की तीन ब्लॉकों बाह, जैतपुर और पिनाहट में गुरुवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जहां पिनाहट ब्लॉक से सत्यवीर सिंह भदोरिया, बाह ब्लॉक से लाल सिंह चौहान एवं जैतपुर ब्लॉक से राधा वर्मा फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा की पत्नी द्वारा नामांकन दाखिल किया था।
गुरुवार शाम तक प्रत्याशियों के सामने किसी भी प्रतिद्वंदी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने भाजपा समर्थित तीनों ब्लाकों के प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया। शुक्रवार को तीनों ब्लाकों के नवनिर्वाचित निर्विरोध ब्लाक प्रमुख घोषित हुए पिनाहट से सत्यवीर सिंह भदोरिया,बाह से लाल सिंह चौहान, एवं जैतपुर से राधा वर्मा को चुनाव अधिकारी एवं विकासखंड अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए।
इस दौरान बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह, फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ मौजूद रहे। भाजपा समर्थित तीनो ब्लॉक प्रमुखों की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल दिखाई दिया।