Agra News: कार – मैक्स की भिड़ंत, चार गंभीर घायल

संवाददाता रणवीरसिंह
थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गुर्जा रामजस के पास कार और मैक्स में आमने सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करा दिया है जहां घायलों का इलाज जारी है। ग्रामीण मनीष कुमार ने बताया कि कार बाह की ओर रफ्तार से आ रही थी कार मैक्स में आमने सामने से टक्कर हो गई। कालीचरन दुकान पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख- पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। मैक्स रोड के किनारे खाई में गिर गई। ग्रामीणों ने तत्काल एक्सीडेंट की सूचना इलाका पुलिस को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शेर सिंह पुलिस पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां घायलों का इलाज जारी बताया गया है। थानाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया की घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया मैक्स और कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी