Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : फोर्ट रेलवे स्टेशन पर चलाया गया अनाधिकृत वेंडर्स के खिलाफ अभियान 

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनन्द के निर्देशन में दिनांक 16.05.2024 को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर सीनियर डीसीएम स्क्वॉड टीम व रेल सुरक्षा बल के सहयोग से अनाधिकृत हॉकर व वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमे आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर कुल -23 अनाधिकृत वेंडर्स को रेल सुरक्षा बल को सुपुर्द व न्यायिक प्रक्रिया हेतु कोर्ट भेज कर कार्यवाही की गई है

Agra News: Campaign against unauthorized vendors launched at Fort Railway Station

रेलवे स्टेशन के अलावा चलती ट्रेनों में भी अवैध वेंडरों के खिलाफ वाणिज्य विभाग और रेल सुरक्षा बल द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है इसके तहत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाईयों पर उचित मूल्यों पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध होl इसकी निगरानी के लिए सभी पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है। खानपान इकाइयों का गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे यात्रियों के साथ ओवर चार्जिंग जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके

Agra News: Campaign against unauthorized vendors launched at Fort Railway Station

वाणिज्य स्टाफ द्वारा स्टेशन पर खाने की गुणवत्ता की जांच, बिल नहीं तो भुगतान नहीं, कैशलेस खाना आदि के बारे में भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है ।रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स