Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: उपचुनाव के नतीजे हुए घोषित

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर शनिवार को हुए चुनाव का सोमवार को परिणाम घोषित कर दिया गया।परिणाम से कहीं खुशी तो कहीं गम दिखाई दिया।तहसील बाह की जैतपुर ब्लॉक में मढेपुरा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए भी चुनाव हुआ था।
जिसके परिणाम में सोनी देवी पत्नी अवधेश विजयी घोषित हुईं।उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी गुड्डी देवी को कड़े मुकाबले में 436 मतों से पराजित किया।साथ ही बाह और जैतपुर दोनों ब्लॉक के 40 वार्डो में हुए ग्राम पंचायत सदस्य के भी परिणाम घोषित कर दिए गए।ए डी ओ जैतपुर यामीन अहमद और ए डी ओ बाह लक्ष्मीराज यादव ने बताया कि विजयी हुए प्रत्याशियों को दिशा निर्देश मिलते ही शपथ दिलाई जाएगी।