आगरा न्यूज : मदीना के सफर पर निकले बुन्दान मियां

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
अबुल उलाई शेख कमेटी के सूफी बुंदन मियां अपने परिवार के साथ आज आगरा से दिल्ली एयरपोर्ट हज बैतुल्लाह करने के लिए रवाना हुए सूफी बुंदन मियां के साथ उनके बड़े बेटे मोहम्मद शाहिद मुनमुन मियां की पत्नी वह मोहम्मद शाहिद की पत्नी हज के लिए आज रवाना हुए हज पर जाने से पहले पीला पाई चौकी बुंदन मियां के निवास पर फूल माला पहनाने वालों का तांता लग गया
इस मौके पर कुंदन भैया ने कहा कि आज मुझे अल्लाह रब्बुल इज्जत ने अपने घर का दीदार करने का मौका दिया है जोकि हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है मुझ जैसे एक आम इंसान को अल्लाह रब्बुल इज्जत ने अपने घर में बुलाना कुबूल किया और हज के और हज के अरकान करने का मौका दिया मेरे पास आज अल्लाह तबारक ताला की तारीफ के लिए अल्फाज नहीं है कि मैं गुनाहगार किस तरह से अल्लाह तबारक ताला का शुक्रिया अदा करूं कि मुझे अल्लाह रब्बुल इज्जत ने अपने घर वाह अपने महबूब हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के रोजा ए मुबारक का दीदार करने का शेर दिया बेशक अल्लाह तबारक ताला की इजाजत के बगैर एक पत्ता नहीं मिल सकता जो चाहे अल्लाह तबारक ताला वह अपने बंदे को अता फरमा दे अल्लाह तबारक ताला बड़ा ही गफूर रहीम है कि जो चीज अल्लाह से सच्चे दिल से मांगी जाए वह अल्लाह तबारक ताला अपने बंदे को अता फरमा ता है इस मौके पर मोहम्मद जाहिद मोहम्मद मोहसिन मोहम्मद राजा शमी आ गई सैयद इरफान अहमद सलीम गुड्डू भाई प्रिंस भाई चौधरी अजीम भाई हाजी सरफराज खान हाजी कासिम अली साबरी आरिफ भाई आदि लोग शामिल रहे