Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : बाह आए ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान का ब्राह्मण समाज ने किया जोरदार स्वागत

संवाददाता सुशील चंद्र । बाह में आए ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान का आज बाह के रामलीला मैदान में ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से ब्लॉक प्रमुख गद गद दिखे उन्होंने लोगों का अभिवादन कर स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। अपने वक्तव्य में उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि बाह की राजनीति में कई पीढ़ियों से एक ही परिवार शासन करता आ रहा है फिर भी बाह का विकास नहीं हो सका है इसलिए अब समय आ गया है कि बदलाव किया जाए।

Agra News: Brahmin Samaj strongly welcomed block chief Sugriv Singh Chauhan

यह सब आपने मत के द्वारा ही हो सकता है जनता जनार्दन ही वह ताकत है जो किसी भी व्यक्ति को अर्थ से फर्श पर और फर्श से अर्श पर पहुंचा सकती है। जिला बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिना उचित पैरवी के आज हमारा बाह जिला नहीं बन सका है जबकि बाह से छोटी छोटी तहसील भी जिला बन चुकी हैं ।उन्होंने कहा कि सावंतवादी ताकत नहीं चाहती हैं कि बाह जिला बने अगर जिला बन जाएगा तो बाह के लोगों को यही रोजगार मिलेगा उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।बड़े से बड़े अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सब यही लोगों की सेवा में होंगे जिससे लोगों को आगरा तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।अतः अब यह फैसला जनता जनार्दन को ही करना है कि बाह का विकास चाहिए या नहीं।बापस लौटते समय ब्लॉक प्रमुख का काफिला श्रीवास्तव टी स्टॉल पर रुका जहाँ राहुल श्रीवास्तव उर्फ दाढ़ी द्वारा ब्लॉक प्रमुख का स्वागत किया गया।ब्लॉक प्रमुख ने काफिले के साथ दाढ़ी की दुकान पर चाय की चुस्की पर लोगों से चर्चा भी की।

इस दौरान उनके साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजमेर सिंह तोमर ,विश्वनाथ शर्मा, राम मूर्ति परिहार, रामप्रकाश परिहार ,रामकिशन परिहार, विजय सिंह तोमर, लाखन सिंह कुशवाह, हरेंद्र शर्मा, भोलाराम चौहान, गुमान सिंह परिहार आदि लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स