Agra News: अवैध शराब के साथ पकड़ा बाइक सवार युवक

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: शनिवार को थाना मनसुख पुरा पुलिस द्वारा पिनाहट राजाखेड़ा मार्ग पर राजस्थान बॉर्डर से पहले तासौड़ गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी पुलिस टीम को देख एक बाइक सवार युवक भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।पकड़े गए युवक के पास से राजस्थान मार्का की देसी अवैध शराब बरामद की है।पुलिस ने पकड़े गए युवक को कार्रवाई का जेल भेज दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मनसुख पुरा गिरीश राजपूत शनिवार रात्रि करीब 8 बजे पिनाहट राजाखेड़ा मार्ग स्थित राजाखेड़ा बॉर्डर से एक किलोमीटर पहले तासौड़ गांव के पास वाहनो की चेकिंग कर रहे थे। तभी राजाखेड़ा की तरफ से आ रहा बाइक सवार युवक पुलिस को देख भागने लगा । पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया।पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने अवैध 90 देसी क्वार्टर राजस्थान मार्का व एक बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सोनू सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी गांव मनसुख पुरा बताया है।

पकड़े गए युवक को पुलिस ने अवैध शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया और बाईक को सीज कर दिया ।




