संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तहसील कार्यालय में जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सृष्टि सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने ग्राम मजरा जरार के टोड़ीपुरा चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान को चौराहे से दूर अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि दुकान गावँ के पास चौराहे पर स्थित है और दुकान पर शराबियों का जमावड़ा रहता है जिसके कारण स्कूली छात्र-छात्राओं, महिलाओं तथा आम जनमानस को निकलते समय परेशानी होती है। वहीं दूसरी मांग गाँव की आबादी के अनुसार यहाँ शमशान का निर्माण कराए जाने तथा किसानों से संबंधित लंबित मामलों को निस्तारण कराए जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप,
युवा जिलाध्यक्ष राम अवतार, प्रवीण कुमार, संजय सिंह,सत्यप्रकाश, अजय सिंह, संजेश कुमार, सुरेश चंद्र,गंभीर सिंह, रामनिवास,
अयोध्या प्रसाद, रामसिंह तथा सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।