Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: सड़क तथा पुलिया निर्माण के लिए भाकियू ने तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

चुनाव के बहिष्कार के बाद भी सरकार ने नही ली सुध

संवाददाता सुशील चंद्रा

 

बाह: बीहड़ में बसे सुंसार गावँ में सड़क निर्माण तथा चित्तर पुरा में नहर की पुलिया निर्माण की मांग पूरी न होने पर शुक्रवार को भाकियू महाशक्ति के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ उपजिलाधिकारी को संबोधित तीन सूत्रीय नोटिस दिया। भाकियू महाशक्ति के नेताओ ने तीनों समस्याओं का समाधान न होने पर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का एलान किया है।

Agra News: Bhakiyu demonstrated at the tehsil headquarters for the construction of road and culvert
बता दें कि यमुना नदी के किनारे बीहड़ में बसे सुंसार गावँ के लोग आजादी के 77 साल बाद भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। गावँ की आबादी आवागमन के लिए बीहड़ की पगडंडियों के भरोसे हैं। स्कूली बच्चे भी विद्यालय जाने के लिए या तो पगडंडियों का सहारा लेते हैं या फिर ट्रैक्टर ट्रॉली से स्कूल पहुंचते हैं। गावँ में एम्बुलेंस न पहुँच पाने के चलते कई प्रसूताएं जान तक गवां चुकी हैं।सड़क की मांग को लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों ने एक मत होकर चुनाव का पूर्ण बहिष्कार भी किया था बाबजूद इसके सरकार और किसी भी जनप्रतिनिधि ने समस्या के निराकरण के लिए कोई पहल नही की है।Agra News: Bhakiyu demonstrated at the tehsil headquarters for the construction of road and culvert

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव श्रवण सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, के नेतृत्व में पूर्व प्रधान पुत्तूलाल, राजीव सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, मोहित परिहार सहित सैकड़ों किसानों ने शुक्रवार को तहसील पर प्रदर्शन कर जल्द समस्याओं के निराकरण कराये जाने की मांग की है। निराकरण न होने पर भाकियू महाशक्ति किसानों के साथ तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स