Agra News : लखनऊ में वकील की हत्या के विरोध में बाह के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

लखनऊ में वकील की हत्या के विरोध में बाह के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
संवाददाता सुशील चंद्र । लखनऊ में हमलावरों द्वारा एक अधिवक्ता की हत्या कर दिए जाने के विरोध में बाह के अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से विरत रहे उन्होंने बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया ।बता दें कि लखनऊ में हमलावरों द्वारा एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गयी थी जिसे लेकर बाह के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
बाह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू एडवोकेट ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर शासन से गुहार लगाई साथ ही प्रदेश में हो रही गुंडागर्दी को रोकने के लिए सरकार से मांग की।आज तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर अधिवक्ता की हत्या किये जाने का विरोध किया।
विरोध प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं में सुभाष बाबू, अखिलेश तिवारी,सुरेंद्र बाबू, राजेंद्र सिंह,रविकांत मिश्रा, सुनील शुक्ला, बृजेश भदौरिया,पंकज कुमार,दीपेश भदोरिया ,वसीम पठान,स्वदेश सक्सेना, ओमपाल तोमर, भोले गुर्जर, अंतरिक्ष शर्मा, अनुराग उपाध्याय, नुसरत हुसैन आदि मौजूद रहे।