Agra News: ब्लैक फंगस को लेकर सिंधी अकादमी दल द्वारा चलाया गया जागरूक अभियान राज्यमंत्री चौधरी उदयभान ने राजा दाहिर सेन के चित्र पर किया माल्यार्पण

आगरा: उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ द्वारा राजा दाहिर सेन की पुण्यतिथि पर सिंधी गोष्ठी का आयोजन सहयोगी संस्था भारतीय सिंधु सभा के सहयोग से किया।सातवीं शताब्दी सिंध के राजा सिंधुपति दाहिर सेन के बलिदान दिवस को आज शाहगंज स्थित सोमनाथ धाम पर गुरु जी पीर डॉ. शंकरनाथ योगी जी और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने राजा दाहिर सेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा कोरोना व ब्लैक फंगस से बचाव हेतु एक पोस्टर और पंपलेट का विमोचन किया मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने सिंधुपति राजा दाहिर सेन के जीवन पर प्रकाश डाला उनकी शहादत पर नमन किया उन्होंने पंपलेट विमोचन के अवसर पर कहा की कोरोना ओर फंगस से बचाव के लिए पंपलेट जन जागरण में बहुत उपयोगी होगा उन्होंने सिंधी अकादमी की भूरि भूरि सराहना की, योगी शंकर नाथ जी
मुख्य वक्ता रामचंद्र छाबरिया (साहित्यकार),परमानंद अतवानी उपाध्यक्ष सिंधी सेंट्रल पंचायत, हेमंत भोजवानी,संयोजक, सुश्री जानकी जेठवानी( केंद्रीय हिंदी संस्थान),मोहन लाल मलंग, (साहित्यकार) ने सिंधी भाषा के प्रचार प्रसार पर जोर दिया उन्होंने सिंधी गोष्ठी के अवसर पर घर में अपने बच्चो से सिंधी भाषा का प्रयोग करने की अपील की इस अवसर पर योगी जहाज नाथ, योगी रूद्र नाथ घनश्याम खियानी जयप्रकाश धर्माणी,सुन्दर चेतवानी,मनोज नोतनानी, प्रदीप वनवारी,संजय नोतनानी, टीकम लालवानी, लक्ष्मण भावनानी, हरीश तेहलयानी,नरेश लख़वानी तारा खुभनानी,किशन लाल,नरेश करीरा,मनोज भाटिया,थांवर दास ,दौलतराम आदि उपस्थित थे।अध्यक्षता गुरु जी ने और संचालन घनश्याम खियानी ने किया ,कार्यक्रम संयोजक हेमंत भोजवानी ने आभार व्यक्त किया ।