Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल में अप्सा हिन्दी वाद विवाद ( कनिष्ठ वर्ग ) प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो चीफ मुस्कान सिंह आजाद

 

एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा (अप्सा) की हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग का आयोजन सेंट एड्रूज प्रीमियर स्कूल, ताज नगरी, आगरा में किया गया। इस प्रतियोगिता में अप्सा गणमान्य डॉ सुशील गुप्ता-अध्यक्ष, डॉ गिरधर शर्मा-सचिव, डॉ जी एस राना- उपाध्यक्ष, मनीष गुप्ता, तृप्ति गुप्ता, अनिमेश दयाल, शुभि दयाल, शेखर भारत, कर्नल अपूर्व त्यागी, प्रवीन बंसल, शिवांजल शर्मा ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राज बहादुर सिंह ‘राज ‘, डॉ सुशील सक्सेना सरित , आदर्श नंदन गुप्त ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। विद्यालय की प्राचार्या इंदु बाला त्रिखा, उप प्राचार्या सुरीति माथुर, संयोजिका अमृत गिल , मनोज शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता में उल्लेखनीय योगदान दिय।

Agra News- APSA Hindi debate (junior category) competition organized at St. Andrews Premier School

कार्यक्रम का रोचक संचालन विद्यालय की छात्राओं कनिष्का और प्रियांशी ने किया व प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता में 24 विधार्थियों ने भाग लिया जिसमें से छ : पक्ष और छ: विपक्ष के विजेता निम्न प्रकार रहे ।प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम स्थान तनवी भदौरिया ( गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 1) द्वितीय स्थान आनवी भारद्वाज (गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट २ ) तृतीय स्थान नमन प्रताप सिंह ( कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल) सांत्वना पुरस्कार ( प्रथम ) आराध्या कुमारी (ऑल सैंट स्कूल खंदारी) (द्वितीय) अंशिका गोयल (प्रीलूड पब्लिक स्कूल ) आराध्या सिंह (ऑल सैंट स्कूल केहराई) को प्राप्त हुआ |
विपक्ष में प्रथम स्थान आरव गोयल (प्रील्युड पब्लिक स्कूल ) और अन्वेशा शर्मा ( गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 1) द्वितीय स्थान आराध्या राठौर ( सिम्बॉयजिया स्कूल ) तृतीय स्थान पावनी शर्मा ( कर्नल्स ब्राइटलैण्ड पब्लिक स्कूल) व स्वस्ति जडेजा ( ऑल सैंट स्कूल केहराई) सांत्वना पुरस्कार प्रथम यशिका अग्रवाल ( सैंट थॉमस स्कूल) द्वितीय कार्तिक मंगल ( गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 2 ) को दिया गया।

Agra News- APSA Hindi debate (junior category) competition organized at St. Andrews Premier School
अप्सा अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने विद्यार्थियो को आशीर्वाद देकर उनका उत्साह वर्धन किया । अप्सा सचिव डॉ गिरधर शर्मा ने विद्यार्थियो द्वारा की गयी अभिव्यक्तियों की सराहना की और उन्हें स्वर्णिम भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया| अप्सा पदाधिकारियों द्वारा निर्णायक मंडल को सम्मानित कर उपहार प्रदान किये गए | कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना, ज्योति ,काजल ,नेहा ,दीपिका, आरिफ, शालिनी , आकांक्षा, आत्रा, निशा, कन्हैया, रिया , अमन आदि शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा ।
वहीं आज ही के दिन सेंट एंड्रयूज स्कूल की बरोली अहीर शाखा में अप्सा फिएस्टा के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता (वरिष्ठ वर्ग) का आयोजन किया गया|जिसके प्रणाम इस प्रकार रहे : सिम्बॉयजिया स्कूल प्रथम, गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 2 द्वितीय, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान रहे तथा गायत्री पब्लिक स्कूल प्रथम सांत्वना, आल सेंट स्कूल खंदारी व माही इंटरनेशनल स्कूल को द्वितीय सांत्वना पुरस्कार घोषित किया गया | प्रतियोगिता में डॉ आभा गुप्ता, डॉ एकता श्रीवास्तव एवं श्रीमती कविता यादव ने निर्णायकों की भूमिका निभाई।

Agra News- APSA Hindi debate (junior category) competition organized at St. Andrews Premier School

कार्यक्रम में एमडी अपूर्वा शर्मा, प्राचार्या साहिबा खान उप प्राचार्या रीटा रॉय , बी डी दुबे एवं विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स