Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: पर्यूषण पर्व के समापन बेला पर क्षमा मांग हर्षोल्लास से मनाया पर्व

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: पर्यूषण पर्व की समापन बेला पर श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में क्षमा वाणी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जैन समाज के पर्यूषण पर्व के अवसर पर दिगम्बर जैन समुदाय ने कस्वा बाह में क्षमावाणी पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया। इस दौरान सभी जिनालयों में विशेष रूप से सुबह की शुरूवात क्षमावाणी पूजन एवं अभिषेक के साथ हुई तथा दोपहर श्रीजी की शांतिधारा एवं कलशाभिषेक हुआ।

 

Agra News: पर्यूषण पर्व के समापन बेला पर क्षमा मांग हर्षोल्लास से मनाया पर्वलोगों ने आपस में गले लगकर एक दूसरे से क्षमा याचना की। पर्यूषण पर्व में दस दिन निरन्तर धर्म की आराधना करते हुए मन में जो निर्मलता व पवित्रता उत्पन्न होती है, उसी का वाणी में प्रकट होना ही क्षमावाणी है।

 

इस दिन सभी जैन अनुयायी पूरे वर्ष जाने अनजाने में अपने द्वारा की गई किसी भी गलती के लिए छोटे हो या बड़े सभी एक-दूसरे से हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हैं।

 

Agra News: पर्यूषण पर्व के समापन बेला पर क्षमा मांग हर्षोल्लास से मनाया पर्वसांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता रहे बच्चों एवं वयस्को को पुरुस्कार वितरित किये गए।मंच संचालन अभिषेक जैन ने किया।

 

Agra News: पर्यूषण पर्व के समापन बेला पर क्षमा मांग हर्षोल्लास से मनाया पर्वकार्यक्रम में उपस्थित जन समूह में सपन जैन, सुबोध जैन, दिनेश जैन, राहुल जैन, आशीष जैन, श्रुति जैन, रौनक जैन, अखिल जैन, गोल्डन जैन, मनीष जैन, निक्कू जैन,अमित जैन,नवीन जैन, हैप्पी जैन, मंजू रानी जैन, अनुराग जैन, माया जैन, प्रभाष जैन, प्राशू जैन, हर्षित जैन, टिन्नी जैन, शिब्बू जैन, अनुपम जैन,प्रतीक जैन,सूजल जैन, विनोद सिंघई,संजय जैन, अनिल जैन, अनमोल जैन, नीलम जैन, अभिषेक जैन, हिमांशु, अंशुल,चिराग,रितिक,ममता जैन,उषा जैन,रीतू,रश्मि जैन, सृष्टि जैन आदि लोग मंदिर परिसर मै मौज़ूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स