Breaking Newsआगरा

Agra News : अकाली दल पंजाब से बाहर रहते सिखों को एकजुट कर उनकी आवाज बनेगा

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

नई दिल्ली 15 नवम्बर
शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने यूपी के आगरा पहुंचकर सिख संगतों को संबोधन किया।
सिख समाज के लोगो द्वारा सरना जी का भव्य स्वागत किया द्वारा

सरदार परमजीत सिंह सरना ने कहा उनका आगरा आने का मुख्य उद्देश्य यहां के सिख समुदाय को श्री अकाल तख्त साहिब से जोड़ना है। दूसरी बात अक्सर ऐसा होता है कि जहां कोई पार्टी अल्पमत में होती है, वहां सरकार को लेकर उनके मन में एक डर होता है, हम लोगों के मन से वो डर निकालना चाहते हैं ।

 

सरदार सरना ने कहा हमारा दृढ़ इरादा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में जहां भी सिखों की बड़ी आबादी है. वहां शिरोमणि अकाली दल की इकाइयां स्थापित की जानी चाहिए ताकि जो राजनीतिक दल सिखों के हितों की अनदेखी करते हैं या उन्हें उनके बनते हक नहीं देती अकाली दल उनकी आवाज बनेगा। जो लोग पंजाब के बाहर सरकारों और सिखों को राजनीतिक रूप से कमजोर मानते हैं, अकाली दल देश के हर हिस्से में सिखों को एकजुट करेगा और उन्हें राजनीतिक रूप से मजबूत बनाएगा। शिरोमणि अकाली दल हर तरह से देश के हर हिस्से में रहने वाली गुरु नानक की सिख संगत के साथ खड़ा है।
विशेष तौर पर शिरोमणि अकाली दल बादल सुखवीर सिंह बादल की सहमति से आगरा इकाई का गठन किया गया
सरदार हरपाल सिंह चंडोक, आगरा इकाई के प्रधान नियुक्त किए गए पुष्पमाला पहनाकर नवनियुक्त प्रधान का सम्मान किया गया ।

Agra News : अकाली दल पंजाब से बाहर रहते सिखों को एकजुट कर उनकी आवाज बनेगा
प्रेस वार्ता में दिल्ली से आये परमजीत सिंह सरना,इंद्रमोहन टीटू,रमन दीप सिंह सोनू ,बलविंदर सिंह मुंडर का सम्मान किया गया।
मुख्य रूप से हरजीत सिंह सुरेंद्र सिंह लवली, इंदरजीत सिंह, श्याम भोजवानी,आज्ञा सिंह, देवेंद्र सिंह जुल्का, रविंद्र सिंह ,सिमरन कौर, कुलबीर कौर,,सुरेंद्र सिंह लाडी,अमरजीत कौर, स्वर्ण कौर ,हरजिंदर कौर, ज्योति अरोड़ा, गुलजीत कौर आदि।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स