Agra News अग्र मिलन समिति कर्मयोगी एक्सटेंशन गर्मी में शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
आज दिनांक 15/04/24 को अग्र मिलन समिति कर्मयोगी एक्सटेंशन द्वारा इस भीषण गर्मी में राहगीरों की प्याज बुझाने के लिये, कर्मयोगी फुब्बारे पर एक निःशुल्क शीतल जल ( मिनरल वाटर) की प्याऊ का शुभाम्भ किया।
इसका उद्घाटन राज्य सरकार दर्जा प्राप्त लघु उद्योग के चेयरमैन राकेश गर्ग , राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के श्याम भाई एवं समिति के अध्यक्ष पवन बंसल ने अग्रसेन महाराज के चित्र के सामने दीप जलाकर एवं फीता काटकर किया प्याऊ उद्घाटन ।
अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि इस भीषण गर्मी में जल सेवा ही सब से बड़ी नारायण सेवा है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष हरि ओम गोयल, पवन अग्रवाल , सह सचिव अंकित बंसल, हर्ष गुप्ता, गिरीश अग्रवाल,दिनेश मंगल,गिरिराज किशोर,अशोक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अग्रवाल सेवा सदन के अध्यक्ष कौशल किशोर सिंघल, पूर्व अध्यक्ष पीयूष सिंघल,लोकेश अग्रवाल, कर्म योगी समिति महासचिव संजय गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहे ।