Agra News: घर मे घुसकर शौहदो ने नाबालिग किशोरी के साथ की छेड़छाड़

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग किशोरी के घर मे घुसकर गावँ के ही शौहदे छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने लगे किशोरी के विरोध करने और चीखने चिल्लाने पर लोगों को आते देख शौहदे धमकी देकर भाग गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गावँ निवासी एक महिला का आरोप है कि सोमवार रात आठ बजे लगभग वह घर के पास बने मंदिर पर पूजा करने गयी थी।
घर पर उसकी नाबालिग बेटी बर्तन साफ कर रही थी तभी गावँ के ही राधे और नेत्रपाल उसके घर मे घुस आए और उसकी पुत्री के साथ जोर जबर्दस्ती कर अश्लील हरकतें करने लगे उसकी बेटी ने हरकतों का विरोध कर चीखना चिल्लाना शरू कर दिया ।आवाज सुनकर वह घर की ओर दौड़ पड़ी अन्य ग्रामीण भी एकत्रित हो गए।
लोगों को एकत्रित होता देख दोनों शौहदे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।वहीं पीड़िता की माँ ने मंगलवार को शौहदो के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकद्दमा दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है।वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।थाना प्रभारी बाह ने बताया कि पीड़िता की माँ की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपी जल्द हिरासत में होंगे।