Agra न्यूज: पांचवे दिन भी जारी रहा अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन और कलम बंद हड़ताल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा बाह के तहसील मुख्यालय परिसर में 5 दिन पूर्व लेखपालों और अधिवक्ताओं में ठियाबन्दी के मामले में रिपोर्ट लगाने को लेकर विवाद में अधिवक्ताओं की तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं होने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहकर कलम बंद हड़ताल कर धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं सहित स्टांप विक्रेता, टाइपिस्ट, लेखकों का पांचवे दिन भी धरना जारी रहा।
विदित हो कि कस्बा बाह स्थित तहसील परिसर में पांच दिन पूर्व बीते बुधवार को तहसीलदार कार्यालय पर लेखपालों अधिवक्ताओं में ठियाबन्दी मामले में रिपोर्ट लगाने को लेकर कहासुनी के बाद आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में जमकर विवाद के बाद हाथापाई हुई थी जिसे लेकर लेखपालों और अधिवक्ताओं दोनों पक्षों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी जिसमें पुलिस ने लेखपालों की तरफ से तीन अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया। वही अधिवक्ताओं की तरफ से तहरीर के बाद भी लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई थी जिसे लेकर बार एसोसिएशन बाह के नेतृत्व में आक्रोशित अधिवक्ताओं का लगातार तहसील परिसर में कलम बंद हड़ताल धरना प्रदर्शन जारी है। बीते पांच दिन से लगातार अधिवक्ताओं, स्टांप विक्रेता, टाइपिस्ट, लेखकों द्वारा हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अधिवक्ताओं द्वारा तहसील अधिकारी कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की जा रही है। वही अधिवक्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर ज्ञापन भेजकर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराकर दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है। अधिवक्ताओं पर झूठा मुकदमें को वापस कराने की मांग की जा रही है। सोमवार को भी तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने मामले को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन धरना प्रदर्शन शुरू किया।
आगरा के दीवानी परिसर से धरना प्रदर्शन में अधिवक्ता पहुंचे और अपना सहयोग दिया। वही अधिवक्ताओं का कहना है कि साथी अधिवक्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज हुआ है उसे वापस किया जाए। अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन के चलते राजस्व का प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। वही तहसील परिसर का कामकाज ठप होने से क्षेत्रीय ग्रामीण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान बार एसोसिएशन बाह के अध्यक्ष अधिवक्ता आनंद प्रकाश पचौरी, सरोज यादव, राजीव सिंह,मेघ सिंह यादव, मनोज दुबे, ओमपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुदामा वर्मा, अंतरिक्ष मिश्रा, शरद शर्मा, सुरेश चंद, दयाशंकर, संजू दीक्षित, शरद शर्मा आदि मौजूद रहे।