संवाददाता सुशील चंद्र । आज देर शाम हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चीन की कायराना हरकत का विरोध करते हुए चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन किया।विदित हो कि चीन के सैनिकों द्वारा 15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया था जिसमें कर्नल सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।

सैनिकों के शहीद होने से देश भर में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है लोग जगह-जगह चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंक रहे हैं चीनी समान की होली जला रहे हैं।

आज देर शाम बाह क़स्बा में भी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला उपाध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह के नेतृत्व में बाह आगरा स्टेट हाइवे पर सब्जी मंडी से लेकर बाह मुख्य चौराहे तक जिनपिंग के पुतले के साथ जुलूस निकाला गया और मुख्य चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के पुतले को दहन कर नारेबाजी की गई।हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीनी सामान को आगे से न खरीदने की अपील की।हिंदू जागरण मंच के भगतसिंह कुशवाह ने कहा कि देश शहीद हुए भारतीय सैनकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देगा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि देश शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं होने देगा चीन की इस कायराना हरकत के लिए हम उसे सबक जरूर सिखाएंगे।जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि देश के वीर सपूतों ने माँ भारती की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किये हैं हमें अपने सैनिकों पर गर्व है।हिन्दू जागरण के नरायन सिंह,जितेंद्र यादव ने कहा कि चीन अपनी हरकत से बाज आओ,चीन की दादागिरी नही चलेगी,ये 1962 का नहीं 2020 का हिंदुस्तान है।प्रदर्शन करने वालों में हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह, जितेंद्र यादव,नरायन सिंह कुशवाह,मुकेश कुमार, राहुल वर्मा,प्रवीन भदौरिया,करू राठौर,मंगेश वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।