Agra News: पैर फिसलने से चंबल नदी मे गिरा युवक मौत
गोताखोरो ने नदी से बाहर निकाला शव

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
पिनाहट: चंबल नदी के बढते जलस्तर को देखने पहुँचा एक युवक टीले से पैर फिसलने से नदी मे गिरने पर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी। गोताखोरो द्वारा करीब आधा घण्टे की मशक्कत के बाद युवक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया जिसे डाक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को चंबल नदी का जलस्तर जैसे ही बढना शरू हुआ, लोगो की भारी भीड नदी को देखने घाट की ओर जाने लगी।जिसे पिनाहट पुलिस द्वारा रोक दिया गया। मुख्य मार्ग पर रोक लगने के बाद भी लोग बीहड के अन्य रास्तो से नदी को ओर पहुँच गए। शाम करीब चार बजे फिरोजाबाद पवारी निवासी रमजानी पुत्र शफी मुहम्मद भी चंबल नदी घाट पहुंच गया और ऊंचे टीले पर खडे होकर चंबल नदी की बाढ को देखने लगा। इसी दौरान टीले से उसका पैर फिसल गया और वह नदी मे गिरकर डूब गया। इस दौरान साथ खडे अन्य लोगो मे चीख पुकार मच गयी।चीख पुकार सुनकर गोताखोरो ने रमजानी को बचाने के लिये नदी मे छलांग लगा दी। करीब आधा घण्टे तक ढूंढने के बाद रमजानी अचेत अवस्था मे नदी मे मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी पिनाहट में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
युवक एक सप्ताह पूर्व पिनाहट मे अपनी ससुराल मे ताजियो के दौरान आया था। वही मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।