Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के जीवन पर दर्शाई जाएगी शॉर्ट फिल्म

संवादाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। लोकप्रिय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल जैसे जनसेवकों के रूप में आज भी बाबूजी श्रद्धेय राजकुमार सामा जी का किरदार, विचार और संस्कार जिंदा है। आज की पीढ़ी को जन सेवा की इस विचारधारा से परिचित और प्रेरित करने के उद्देश्य से आरए मूवीज द्वारा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।
इससे पूर्व, श्रद्धेय राजकुमार सामा विचार मंच के तत्वावधान में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के जीवन और जन सेवा पर आधारित निर्माणाधीन डॉक्यूमेंट्री फिल्म ” पुरुषोत्तम सर्वोत्तम ” के दो गीतों का ऑडियो और फिल्म का पोस्टर शहर के गणमान्य समाजसेवियों द्वारा जारी किया गया।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लेखक और निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि 45 मिनट की यह बायोग्राफीकल फिल्म अगस्त माह में रिलीज होगी।